सब इंस्पेक्टर विनोद भार्गव कोलारस, एएसआई जगदीश शर्मा बदरवास सहित 23 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण - Kolaras



कोलारस - पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा 19 अगस्त शनिवार को जारी की गई 23 पुलिस कर्मियों की सूची में जिन पुलिस कर्मियों का कार्यकाल समय से अधिक हो चुका था ऐसे पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की सूची शनिवार को जारी की गई आचार संहिता से पूर्व और भी पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की सूची जारी की जायेगी जिनका कार्यकाल एक थाने पर समय से अधिक हो चुका है शनिवार को जारी की गई 23 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की सूची में सब इंस्पेक्टर विनोद भार्गव को थाना पिछोर से कोलारस पुलिस थाना भेजा गया है इसी क्रम में जगदीश प्रसाद शर्मा एएसआई थाना खनियाधाना से पुलिस थाना बदरवास भेजे गये है कोलारस अनुविभाग क्षेत्र में दो पुलिस कर्मियोें को भेजा गया है जबकि बदरवास थाने में पदस्थ सतेन्द्र भदौरिया को बदरवास से थाना खनियाधाना भेजा गया है जोकि बदरवास में काफी समय से एएसआई के पद पर कार्यरत थे इन तीनों पुलिस कर्मियों सहित जिले में कुल 23 पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है जोकि इस प्रकार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म