मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की। पहले राउंड के लिए फॉर्म भरना 5 मार्च 2023 से शुरू हुआ इस योजना में पात्र महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई थी।
लाडली बहना योजना के पहले दौर में महिलाओं के खाते में 2 किश्तें भेजी जा चुकी हैं। लाखों महिलाओं के खाते में पैसे भेजे गए हैं. अब 25 जुलाई से दोबारा फॉर्म भरना शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो किसी कारणवश पहले राउंड में फॉर्म नहीं भर पाई थीं। सरकार की ओर से महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना का लाभ प्रदान करने के लिए लाडली बहना योजना के दूसरे दौर की फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 मार्च 2023 से शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी नगर एवं ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये हैं। महिलाएं अपने नजदीकी कैंप में जाकर आवेदन कर सकती हैं आवेदन करने के लिए EKYC अनिवार्य है।
इन शिविरों में सुबह 9 बजे से महिलाएं ई-केवाईसी अपडेट करने के साथ-साथ अपना आवेदन पत्र भी भर सकेंगी। योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य और पात्र बहनें 20 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकती हैं।