हार जीत का दांव लगाते 19 जुआरियों को 53500 रुपए के साथ पुलिस ने दवोचा - Badarwas



देवेन्द्र शर्मा बदरवास - शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अबैध रुप से नगर के बीचोंबीच चूड़ी बाली गली में बड़े स्तर पर जुआ का फड़ संचालित हो रहा था जुआ सट्टा आदी को लेकर शिवपुरी जिला पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा पुलिस फेसबुक पेज पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश का परिणाम बदरवास दिनांक 18/8/2023 रात्रि को बदरवास थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर बदरवास थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में थाना पुलिस द्वारा चूड़ी बाली गली में मनोज परिहार के घर के पास दविश दे कर 19 जुआरियों को मय रकम 53500 रुपए ताश की गड्डी के पकड़ा गया थाना लाकर 13 जुआ एक्ट में कार्रवाई कर आरोपियों को रात में ही जमानत पर रिहा किया गया जुआ में पकड़े गए 19 आरोपी रामस्वरूप परिहार, संतोष सोनी, पंकज सेन, निसार खान, आशिक खान, प्रदीप बाथम, कालू खान, मनोज परिहार, प्रकाश कोरी, बलराम परिहार, नितिन खटीक, अरविंद अग्रवाल, महेंद्र परिहार, अरविंद यादव, राजवीर परिहार, दिलीप परिहार, कमल किशोर बैरागी, लाल सिंह परिहार।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म