मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है चुनाव के काउनडाउन के साथ ही प्रदेश की सियासत भी गरमा रही है अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर भोपाल आ रहे है शाह शिवराज सरकार के साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे इस रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है इसके बाद शाह ग्वालियर जाएंगे और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 12.25 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे इसके बाद शाह 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के रवाना होंगे 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे शाह 3.55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागा, जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचकर पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे इसके बाद 5.30 बजे होटल आदित्याज में बैठक में भाग लेंगे। रात 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।