शिवपुरी में कलश यात्रा के साथ शिवपुराण कथा प्रारम्भ - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी शहर के कत्थामिल के समीप स्थित शिवलोक धाम पर श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ में हो गया है कथा का वाचन क्षेत्र के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री ब्रजभूषण जी महाराज करेंगे एवं अपनी मधुर वाणी से सनातन का प्रचार प्रसार करेंगे कथा के प्रथम दिवस पर 551 कलशों की भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो की राजेश्वरी मंदिर से प्रारम्भ होकर कोर्ट रोड होती हुई कथा स्थल शिवलोक धाम पर पहुंची प्रथम दिवस पर आचार्य जी ने सुंदर प्रवचन देते हुए बताया की शिव का अर्थ मंगल करने वाला होता हैं जो प्राणी शिवपुराण कथा का श्रवण करते हैं या सुनते हैं उन मनुष्यो की कभी भी दुर्गति नही होती  इसलिए भगवान के भक्त जनों को चाहिए कि अधिक से अधिक भगवान शिव का पूजन करें एवं पुरुषोत्तम मास में किया गया  पुण्य दस गुना फल प्रदान करता है

इसलिए अधिक से अधिक पुण्य प्राप्त करें आचार्य जी ने कथा प्रसंग में सुंदर चंचुला वैस्या की कथा सुनाई और बताया की वेस्या बहुत बड़ी पापिनी बन गई थी एवं उसने जीवन में बहुत सारे पाप किए परंतु अंत समय में शिव महापुराण का श्रवण किया जिससे की वह पाप मुक्त होकर  शिवलोक धाम को प्राप्त हुई  एवं वह पार्वती की सहेली बन कर के जगत में प्रसिद्ध हुई इसलिए शिव महापुराण कथा कोई व्यक्ति कितना भी पापी हो अगर वह श्रवण कर लेता हैं तो भगवान उसके लिए क्षमा कर देते हैं कथा का आयोजन 26 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जाएगा एवं कथा का समय 2:00 से सायं 5:30 तक रखा गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म