शिव एवं पार्वती जगत के माता पिता हैं - बृजभूषण महाराज - Shivpuri


शिवपुरी - भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती संपूर्ण जगत के माता-पिता कहें जाते हैं मां पार्वती श्रद्धा का रूप है एवं भगवान भोलेनाथ साक्षात विश्वास के रूप हैं श्रवण मास के महीने में उनका पूजन करते हैं भगवान भोलेनाथ उनके लिए शुभ फल प्रदान करते हैं एवं रक्षा के लिए सदैव आगे रहते हैं  यह प्रवचन शिवलोक धाम शिवपुरी में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री शिव पार्वती विवाह के प्रसंग में आचार्य बृजभूषण महाराज ने दिए एवं उन्होंने बताया कि श्री शिव महापुराण की कथा जगत का मंगल करने वाली है इसलिए भक्तों को चाहिए कि पुरुषोत्तम मास के पावन महीने में अधिक से अधिक भगवान शिव का पूजन करें उनका अभिषेक करें और अपने जीवन को सुख शांति पूर्ण बनावे आचार्य जी ने बताया की माता पार्वती ने लाखों वर्षों तक भगवान की कठोर आराधना की एवं कठोर आराधना से प्रसन्न होकर के भगवान शिव ने कहा की  मेरा आपसे विवाह निश्चित होगा भगवान शिव जी ने कामदेव को जलाकर के भस्म किया क्योंकि अगर कोई व्यक्ति भजन में बाधा डालता है तो उसको नष्ट कर देना ही ठीक रहता है महाराज ने बताया की शिव पार्वती जगत के माता-पिता हैं एवं संसार का कल्याण करने के लिए समय-समय पर अवतार लेते रहते हैं आपको ज्ञात हो कि शिवलोक धाम पर 26 जुलाई से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा हैं एवं शिवलिंग निर्माण भी किया जा रहा हैं एवं  हजारों भक्तों द्वारा निर्माण किए जाते हैं एवं उनका विसर्जन भी किया जाता है कथा का समय दोपहर 2:00 से सायं 6:00 तक रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म