शिवपुरी - स्वास्थ्य विभाग द्वारा करैरा विकासखंड के ग्राम आमोलपठा में संचालित गरिमा क्लीनिक पर आज छापामार कार्रवाई कर क्लीनिक को सील कराया गया। निरीक्षण के दौरान नियम विरुद्ध कार्य करने पर उपलब्ध दवाओं को जब्त किया जाकर थाने में जमा कराया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार आमोलपठा में संचालित गरिमा क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की गई उक्त क्लिनिक की गई दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर के नेतृत्व में कार्रवाई दल बनाया गया। जिसमें प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी करैरा डॉ.प्रदीप शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पीएचसी आमोलपठा डॉ.सुनील जैन सहित एएसओ आईपी गोयल को सदस्य बनाया गया। इनके साथ पुलिस दल को जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जैन ने बताया कि गरिमा क्लिनिक के संचालक डॉ.आशीष जैन बीएचएमएस पद्धति से शिक्षित होकर होम्योपैथी चिकित्सक है, लेकिन एलोपैथिक दवाएं देकर रोगियों को उपचार कर रहे हैं। जो रूजो उपचार अधिनियम का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। यह शासन द्वारा स्थापित नियमों के विरूद्ध है। इसलिए गरिमा क्लीनिक पर मिली अंग्रेजी दवाएं जब्त करने की कार्रवाई कर क्लीनिक को सील किया गया।