कोलारस - विधानसभा चुनावों में कुछ माह का समय शेष बचा है राजनितिक दलों से लेकर प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुटा है दीपावली से पूर्व विधानसभा चुनावों की घोषणा निर्वाचन आयोग कर सकता है विधानसभा चुनावों को नजदीक आता देख टिकिट मांगने वाले सम्भावित उम्मीदवार जनता से सम्पर्क करने से लेकर वरिष्ठ नेताओं से टिकिट की मांग करने में जुटे हुये है जब भी कोई उम्मीदवार वरिष्ठ नेताओं के पास टिकिट की सिफारिस के लिये जाता है उनके द्वारा एक ही जबाब मिलता है जनता में अपनी पकड़ मजबूत करों सर्वे में और पैंनल में आपका नाम आने पर हम यानि की वरिष्ठ नेता टिकिट के लिये पूरी तागत लगा देंगे वरिष्ठ नेताओं के इसी आश्वासन पर भाजपा एवं कांग्रेस दो प्रमुख दलों में टिकिट की मांग करने वालों की लम्बी लाईन लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाई दे रही है।
विधानसभा चुनावों को लेकर हम बात कर रहे है कोलारस एवं करैरा विधानसभा क्षेत्र की तो सत्ताधारी दल भाजपा से पिता - पुत्र दोनो टिकिट की मांग कर रहे है दल एक ही है और विधानसभा क्षेत्र अलग अलग जहां कोलारस से तीन वार के विधायक ओमप्रकाश खटीक पूर्व विधायक भाजपा से टिकिट की मांग करने के लिये कई दिनों से जनता के बीच पहुंचकर सर्वे में अपना नाम शामिल कराने के उदेश से जनता के बीच कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कई महिनों से सम्पर्क करने में जुटे हुये है वहीं भाजपा से ही उनके पुत्र राजकुमार खटीक करैरा विधानसभा से टिकिट की मांग कर रहे है जिसको लेकर वह कुछ दिन पूर्व एक बड़े भोज का आयोजन भी कर चुके है कुल मिलाकर विधानसभा चुनाव नजदीक आते है पिता पुत्र टिकिट की आस में दो-दो विधानसभाओं से टिकिट की मांग करने में जुटे हुये है जहां पिता ओमप्रकाश के लिये कोलारस विधानसभा सामान्य सीट होने के कारण टिकिट में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पूर्व विधायक खटीक रिजर्व कोटे से आते है जबकि उनके पुत्र राजकुमार खटीक को भाजपा करैरा से पूर्व में उम्मीदवार बना चुकी थी किन्तु वहां से कांग्रेस को जीत मिलने पर राजकुमार खटीक के लिये पिछले चुनाव का रिकॉर्ड परेशानी का सबब बन सकता है किन्तु पार्टी एवं समय का कोई भरोसा नहीं है कौनसा दल कब किस जीतने वाले पर दाव खेल जाये यह कह पाना अभी जल्दवाजी होगा ।