चुनाव की तैयारियों के बीच गोटू की दूसरी गोट बुधवार को सिंघारई माता मंदिर पर - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बनाये बैठे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन गोटू कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनता का मन टटोलने से लेकर सर्वे में स्वयं का नाम शामिल कराने के उद्देश्य से कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग भागों में भण्डारे के नाम पर गोट कर रहे है गोट में क्षेत्र विशेष के लोगो को आमंत्रित कर अपनी तागत दिखाने का प्रयास कर रहे है जुलाई माह में पवा बसई मंदिर पर विशाल भण्डारे के साथ गोट कर चुके है उसके कुछ ही दिन बाद दूसरी गोट विशाल भण्डारे के रूप में माता कंकाली धाम ग्राम सिंघारई में बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 03 बजे तक भण्डारे के साथ गोट का आयोजन रखा गया है जिसको माता का जागरण नाम दिया गया है गोटू की दूसरी गोट के साथ चुनाव की तैयारियां जारी है किन्तु वह कोलारस विधानसभा में किस दल से उम्मीदवार होंगे इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है जब तक किसी दल विशेष के बड़े नेता के समक्ष सदस्यता ग्रहण न कर ली जाये तब तक वह किस दल से चुनाव लड़ेंगे यह कहना जल्द बाजी होगा किन्तु इतना तय है कि जिस प्रकार पत्ते बाले ब्रदर्श के बड़े भाई देवेन्द्र जैन कोलारस से भाजपा से टिकिट की मांग कर रहे है वही छोटे भाई जीतेन्द्र जैन दल को लेकर अभी तक अपने पत्ते ऑपन छोटे पत्ते वालों ने नहीं किये है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म