कोलारस में भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष ने ताजिया मोहर्रम चल समारोह में किया प्रसाद वितरण - Kolaras



कोलारस - कोलारस विधानसभा की भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र उर्फ वीरू जाटव भटुआ वाले ने ताजिया मोहर्रम पर पठान मोहल्ला मुस्लिम समाज के ताजियों में बूंदी एवं पानी पाउच का प्रसाद वितरण करवाया इस अवसर पर भीम आर्मी एवं आजाद समय पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिनमें ठाकुर लाल जाटव विधानसभा अध्यक्ष कोलारस, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष कल्याण जाटव टायर वाले, घनश्याम जाटव प्रवक्ता, कार्यालय सचिव राहुल जाटव सनी जाटव, मीडिया प्रभारी महेश कुमार जाटव, ब्लॉक सचिव, ब्लॉक सचिव अलीम खान, ब्लाक महासचिव रोहित बाथम, सह संयोजक इंदर जाटव, ब्लॉक संयोजक सुखबीर जाटव, सह संयोजक छोटे सहा, गोपाल गुर्जर ब्लॉक सह संयोजक एवं ब्लॉक उपाध्यक्ष गौरव पवार, शशिकांत जाटव प्रवक्ता, गिर्राज जाटव महासचिव जनक जाटव भटुआ वाले एवं लक्ष्मण सिंह खालसा मोहरा एवं राजू डॉक्टर इत्यादि लोगों का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म