कोलारस - कोलारस में आये दिन चोरो के द्वारा की जा रही चोरियों का शिकार हुआ कोलारस के भाईजी का बगीचा के पास निवास करने वाला एक कुशवाह परिवार, चोरो द्वारा सूने घर को देख किया हाथ साफ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस शहर में गुरूवार को भाईजी का बगीचा के पास निवास करने वाले हरिशंकर कुशवाह के घर चोरो ने सूना देख घर में किया हाथ साफ।
हरिशंकर कुशवाह द्वारा बताया गया है कि 3000 हजार रू. नगदी, चांदी की लर, मंगलसूत्र, पायल, करदौनी सहित एलसीडी तथा घर में रखा अन्य सामान चुरा ले गये चोर फरियादी गरीब मजदूर होकर के कच्ची मट्टी की दीवार पर झोपड़िया बनाकर उसमें निवास करता है उक्त चोरी की सूचना पर पुलिस द्वारा उक्त चोरी की घटना के मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।
Tags
Kolaras