कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मन बना चुके जीतेन्द्र जैन गोटू भाई के द्वारा धार्मिक स्थलों पर भण्डारे के नाम पर गोट के कार्यक्रम जारी है बुधवार को गोटू भाई की ओर से दूसरा विशाल भण्डारा सिंघारई माता मंदिर पर सम्पन्न हुआ दूसरे भण्डारे के साथ तीसरे की तैयारियां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन के समर्थकों द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर भण्डारे के कार्यक्रम जारी है और चुनाव की तैयारियों तक कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अलग - अलग स्थानों पर करीब आधा दर्जन भण्डारे करने के उपरांत जीतेन्द्र जैन विशाल कार्यक्रम के बाद पार्टी की सदस्यता के साथ चुनाव लड़ने की तैयारियां प्रारम्भ करेंगे इस तरह की खबरें उनके समर्थकों द्वारा दी जा रही है सिंघारई माता मंदिर पर बुधवार को हुऐं विशाल भण्डारे में क्षेत्र के हजारों भक्तगणों ने माता के दरवार में आकर माथा टेका और मंदिर प्रांगण में चल रहे भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया इस बीच हल्केराम की टीम द्वारा किये गये संगीतमय कार्यक्रम का ग्रामीण जनों ने आनंद उठाया।