कोलारस - कोलारस के समीप स्थित सिद्ध स्थान ग्राम भाटी में श्री भाटी सरकार के आशीर्वाद से चल रहे विशाल आयोजन श्री शिव महापुराण कथा एवं 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का विशाल आयोजन समाप्त हो गया है 51 ग्राम (इक्यावन गांवों) के लोगों ने आकर के भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने आकर के विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया आपको ज्ञात हो कि ग्राम भाटी में 17 से 25 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा एवं 11 लाख शिवलिंग निर्माण का आयोजन रखा गया था जिसमें आचार्य श्री बृजभूषण जी महाराज द्वारा सुंदर विधि विधान के साथ में अनुष्ठान को संपन्न कराया गया एवं उनके द्वारा सुंदर प्रवचन भी दिए गए यह आयोजन श्री भाटी सरकार( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत समाज) द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आकर के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन प्रसाद भी पाया एवं कथा श्रवण करके अपने जीवन को कृतार्थ किया मध्य प्रदेश के इतिहास में यह आयोजन अद्वितीय हैं इस प्रकार के आयोजन भगवान की कृपा से ही सम्पन्न होते है कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी आते रहे कोलारस लुकवासा बदरवास के पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया गया।