कोलारस - कोलारस में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा एबी रोड़ कोलारस एवं शाखा बिंदल मार्केट कोलारस के द्वारा संयुक्त रूप से वरिष्ठ पेंशनरों के सम्मान का कार्यक्रम कोलारस में रखा गया था जिसमें कोलारस के पेंशनर पूर्व कर्मचारी, दोनो शाखाओं के शाखा प्रबंधक एवं जिला अधिकारी सहित पत्रकारगण कार्यक्रम में शामिल हुये बुधवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में माता सरस्वती जी के चित्र पर मालार्पण के साथ कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्राचार्य लखनलाल खरे द्वारा किया गया जिसमें पेंशनर संघ के पदाधिकारियों एवं पूर्व कर्मचारियों की अपने सुझाव एवं समस्याऐं शिविर के दौरान रखी तथा बैंक के शाखा प्रबंधकों द्वारा पेंशनरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी दी कार्यक्रम के उपरांत पेंशनर संघ को बैंक की ओर से 10 कुर्सियां भेंट की तथा कार्यक्रम में शामिल पूर्व कर्मचारियों को बैंक की ओर से किट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वलहार कराया गया।
दिनांक 26/07/2023 को भारतीय स्टेट बैंक ए. बी. रोड़ कोलारस , बिंदल मार्केट कोलारस द्वारा वरिष्ट पेंशनर सम्मान का आयोजन किया गया जिसमे कोलारस क्षैत्र के पेंशनर उपस्थित हुए जिसमे भारती स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (सहायक महाप्रबंधक ) मुकेश कुमार राठौड़, शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा, अजीत सिंह यादव, पेंशनर संघ कोलारस से गोयल, चतुर्वेदी, डॉक्टर लखन लाल खरे जी एवम समस्त पेंशनर और पत्रकारगण वरिष्ठ हरीश भार्गव, विशोक व्यास, अशोक चौबे, मोनू प्रधान शाखा द्वारा पेंशन संघ को 10 कुर्सी दान की और बैंक की तरफ बैंक किट सभी को दी जिसमे पास बुक एटीएम की रिंग आदि के साथ मैं आज के दिन करगिल विजय दिवस को सभी लोगो ने शहीद हुये वीर सैनिकों की याद में 2 मिनिट का मौन धारण किया।