कोलारस - कोलारस के समीप स्थित श्री भाटी सरकार के दरबार में चल रही श्री शिव महापुराण के विश्राम दिवस पर आचार्य श्री बृजभूषण महाराज ने बताया कि ओमकार मंत्र में समस्त देवी देवताओं का वास है एवं उनकी कृपा से ही सुख शांति की वृद्धि होती है एवं ओमकार मंत्र जपने से समस्त देवताओं का पूजन माना जाता है ओंकार में ब्रह्मा विष्णु महेश सभी देवताओं का वास है इसलिए ओंकार के मध्य में तीनों देवता स्थित रहते हैं।
आचार्य जी ने कथा के प्रसंग में 12 ज्योतिर्लिंगों की पावन कथा का दर्शन कराया और बताया कि प्रत्येक ज्योतिर्लिंग साक्षात भगवान शिव का स्वरूप है एवं ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने से मनुष्य की संपूर्ण पाप नष्ट होते हैं इसलिए मनुष्य को चाहिए कि भगवान के ज्योतिर्लिंगों की यात्रा अवश्य करें एवं पुण्य लाभ अर्जित करें आपको ज्ञात हो कि भाटी सरकार के दरबार में 17 से 25 जुलाई तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसमें की हजारों श्रद्धालु धर्म लाभ प्राप्त करने आ रहे हैं एवं गुना शिवपुरी अशोकनगर इंदौर झांसी कोटा एवं भारत के विभिन्न भागों से आ करके कथा में रसपान किया इस आयोजन का भंडारा 25 जुलाई को रखा गया है।